वीडियो डेस्क, अमर उजाला, कुल्लू
Updated Tue, 27 Oct 2020 09:38 PM IST
अंतरराष्ट्रीय दशहरा उत्सव के तीसरे दिन मंगलवार को ढोल-नगाड़ों की थाप पर देवता नरसिंह की दूसरी जलेब निकली। ढालपुर स्थित रघुनाथ के अस्थायी शिविर से शुरू हुई जलेब दोपहर बाद करीब चार बजे निकली, जिसमें सैंज घाटी के अधिष्ठाता देवता लक्ष्मी नारायण ने पूरे लाव लश्कर के साथ भाग लिया। राजा की चानणी से निकली जलेब के माध्यम से नरसिंह ने ढालपुर में रक्षा सूत्र बांधा।
अमर उजाला की खबरों को फेसबुक पर पाने के लिए लाइक करें