न्यूज डेस्क, अमर उजाला, आगरा Published by: मुकेश कुमार Updated Mon, 01 Mar 2021 12:05 AM IST
कोरोना संक्रमण के कठिन काल में जब आगरा की तुलना चीन के वुहान तक से की जा रही थी, तब कुछ जांबाजों ने आगे बढ़कर न केवल लोगों की मदद की बल्कि वायरस से लड़ने का हौसला भी दिया। इन बहादुर योद्धाओं के साहस और संघर्ष की बदौलत ही साल भर की जंग के बाद आगरा अब कोरोना मुक्त होने के बेहद करीब है। इन कोरोना योद्धाओं को अमर उजाला ने रविवार को आगरा कॉलेज में भव्य समारोह आयोजित कर सम्मानित किया। सम्मान पाकर इनके चेहरों पर मुस्कान खिल उठी।