न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मथुरा-वृंदावन Published by: मुकेश कुमार Updated Sat, 27 Feb 2021 05:44 PM IST
तीर्थनगरी वृंदावन में आयोजित कुंभ पूर्व वैष्णव बैठक का पहला शाही स्नान माघ पूर्णिमा पर शनिवार को हुआ। इस अवसर पर कुंभ बैठक क्षेत्र में साधु-संतों और श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। सुबह करीब नौ बजे तीनों अनी अखाड़े और चतु:संप्रदाय की अगुवाई में शोभायात्रा निकाली गई। इसका शुभारंभ देवरहा बाबा घाट से हुआ। दोपहर करीब ढाई बजे शोभायात्रा कुंभ वैष्णव बैठक क्षेत्र में पहुंचीं। यहां साधु-संतों ने यमुना में स्नान किया। हजारों श्रद्धालुओं ने भी यमुना में आस्था की डुबकी लगाई।