न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मथुरा
Updated Thu, 03 Dec 2020 04:19 PM IST
मथुरा के एक गेस्ट हाउस में बुधवार को हुई युवती की हत्या ने लोगों को दहला दिया। आरोपी प्रेमी ने प्रेमिका की कनपटी पर सटाकर गोली मारी थी। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वारदात के बाद आरोपी ने ही पुलिस को सूचना दी। जब पुलिस मौके पर पहुंची तो आरोपी लाश के पास फूट-फूटकर रो रहा था। पुलिस के अनुसार युवक और युवती में बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था। युवती की शादी दूसरे लड़के से तय हो गई थी। 10 दिसंबर को बरात आनी थी। पुलिस ने आरोपी मौके से गिरफ्तार करने के साथ तमंचा भी बरामद किया है।
अमर उजाला की खबरों को फेसबुक पर पाने के लिए लाइक करें