न्यूज डेस्क, अमर उजाला, आगरा Published by:
मुकेश कुमार
Updated Sun, 24 Jan 2021 08:37 PM IST
आगरा में जहां एक तरफ पानी की समस्या दूर नहीं हो रही है, वहीं गंगाजल की बर्बादी भी नहीं थम रही। आए दिन पाइप लाइन क्षतिग्रस्त हो रही हैं। इससे हजारों लीटर गंगाजल सड़कों पर बह जाता है। रविवार को कमला नगर में पानी की टंकी के पास अमृत योजना के तहत गंगाजल की लाइन डाले जाने के दौरान से जलकल की 12 इंच की पाइप लाइन क्षतिग्रस्त हो गई। इससे हजारों लीटर गंगाजल सड़क पर बह गया। पानी की सप्लाई बंद होने के बाद क्षतिग्रस्त लाइन को ठीक किया गया।
अमर उजाला की खबरों को फेसबुक पर पाने के लिए लाइक करें