उत्तर प्रदेश के बिजनौर में मंगलवार को किरतपुर थाना क्षेत्र के गांव भरैकी निवासी गौरव की 25 साल की पत्नी सुनीता पति से विवाद के बाद अपने पांच साल के बेटे ललित, तीन साल के बेटे दीपक और तीन माह के बेटे आकांशु को लेकर गांव के पास स्थित नहर के पुल पर पहुंची। ललित और दीपक को नहर में फेंकने के बाद आकांशु के साथ उसने नहर में छलांग लगा दी।
यह भी पढ़ें : बिजनौर: नहर में कूदी महिला का 36 घंटे बाद शव मिला, दोनों बच्चों का सुराग नहीं
पास के खेत में काम कर रहे मेहर ने नहर में कूदकर दीपक को बाहर निकाल लिया था। तभी से नहर में सुनीता और उसके दोनों बेटों की तलाश की जा रही थी। 36 घंटे बाद महिला का शव मिल गया, जबकि उसके दोनों बेटों का अभी कोई सुराग नहीं मिला है।
महिला के मायके वालों का आरोप था कि ससुरालवाले सुनीता को बेवजह पीटते थे। पति गौरव भी उसे पीटता था। कई बार उन्होंने समझा बुझाकर सुनीता को ससुराल भेजा था। इस वजह से ही सुनीता ने ये कदम उठाया है। मायके वालों की ओर से थाने में कोई तहरीर नहीं दी गई है।
नोट- इन खबरों के बारे आपकी क्या राय हैं। हमें फेसबुक पर कमेंट बॉक्स में लिखकर बताएं।
शहर से लेकर देश तक की ताजा खबरें व वीडियो देखने लिए हमारे इस फेसबुक पेज को लाइक करें
https://www.facebook.com/AuNewsMeerut/
अगला वीडियो:
27 अगस्त 2020
27 अगस्त 2020
26 अगस्त 2020
22 अगस्त 2020
17 अगस्त 2020