अमर उजाला
Tue, 24 November 2020
हमारे देश में मौजूद है एशिया का सबसे साफ गांव मॉलिनॉन्ग
मेघालय के शिलॉन्ग से 90 किलोमीटर दक्षिण की ओर ईस्ट खासी हिल्स में मौजूद है यह गांव
This browser does not support the video element.
गांव की खूबसूरती का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि इसे भगवान का बगीचा भी बोला जाता है
मॉलिनॉन्ग गांव स्वच्छता के लिए प्रसिद्ध है, 2003 में एशिया का सबसे स्वच्छ गांव का अवार्ड मिला
This browser does not support the video element.
This browser does not support the video element.
गांव में प्लास्टिक का इस्तेमाल नहीं किया जाता है, यहां बांस की बनी हुई डस्टबीन का प्रयोग करते हैं
सामान ले जाने के लिए लोग कपड़ों से बने थैलों का प्रयोग करते हैं, बच्चे भी सफाई का ध्यान रखते हैं
This browser does not support the video element.
यहां बच्चों को मां का सरनेम मिलता है और पैतृक संपत्ति मां द्वारा घर की सबसे छोटी बेटी को दी जाती है
यहां का 1000 साल पुराना लिविंग रूट्स ब्रिज पेड़ों की जड़ों से बना है जो देखने में अद्भुत लगता है
लोग यहां ट्रैकिंग और पिकनिक के लिए आते हैं और यहां पर खूबसूरत वॉटरफॉल भी है
पर्यटक यहां अक्तूबर से लेकर अप्रैल तक घूमने के लिए जा सकते हैं
ट्रैवेल की अन्य खबरों के लिए क्लिक करें