अनुराग सिंह कश्यप (जन्म 10 सितम्बर 1972) एक भारतीय फ़िल्म निर्देशक, निर्माता और पटकथा लेखक हैं। उनका जन्म उत्तर प्रदेष कें गोरखपूर जिले में हुआ| उन्होनें अपनी तालीम देह्ररादून और ग्वालियर में की और उन्की कुछ फिल्मों में इन शहरो की छाँप दीखने मिलाती हैं, विशेष रूप से गैग्स ओफ वास्सेय्पुर जहाँ उन्होनें उस घर का प्रयोग किया जहाँ वह पले-बडें।