मैक्सिको शहर के दक्षिण में जोचिमिको की नहरों के बीचों-बीच एक छोटा सा द्वीप मौजूद है। यहां की तस्वीरें एक प्रकार के दर्द को प्रदर्शित करती हैं। यहां जिस तरफ भी देखें वहीं डरावनी गुड़िया दिखाई देती हैं। यूं तो ये खिलौने छोटे बच्चों को बहुत भाते हैं लेकिन यहां मौजूद खिलौनों की तस्वीरें बच्चों को बिल्कुल नहीं लुभाती। इनकी तस्वीरें मात्र देखने से बच्चे तो बच्चे बड़े भी डर जाते हैं। कॉन्ज्युरिंग फिल्म में एक एनाबेल डॉल को जिसने भी देखा वह कांप गया लेकिन इस द्वीप पर मौजूद इतनी सारी डरावनी गुड़ियों की तस्वीरें देख ली जाएं तो आप सोच सकते हैं कि आपका क्या हाल होगा। एक बार ये खबर पढ़ने के बाद आपको लग सकता है कि ये झूठ है लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं है यह बात बिल्कुल सच है। इस द्वीप का नाम भी इसी कारण 'इस्ला दे लास मुनेकास' यानि (गुड़ियाओं का द्वीप) रखा गया है।