एक अमेरिकी जोड़े ने अपनी शादी के पहले साल को खास बनाने के लिए 33 देशों की यात्रा की है। न्यूजर्सी के रहने वाले इस जोड़े का नाम निक ऑस्ट और जो है। दोनों जब एक दूसरे को डेट कर रहे थे, तभी इन्होंने ये तय किया था कि वह अपनी शादी के पहले साल को खास बनाएंगे।