वर्ल्ड ट्रेड सेंटर पर हमले को मंगलवार को 17 साल पूरे हो गए। अमेरिका में एक के बाद एक पांच जगहों पर जिस तरह से आतंकियों ने तबाही की कहानी लिखी थी उसे सोचकर आज भी दुनिया थर्रा जाती है। आंतकी ओसामा बिन लादेन की साजिश के तहत अलकायदा आतंकी संगठन की तबाही का मंजर आज भी अमेरिका की दर्रो-दिवार पर मौजूद है। 17 साल बीत जाने के बाद भी न तो अमेरिका उस हमले को भूल सका है और न दुनिया ही इसे भूल सकी है।
इस मौके पर न्यूयॉर्क सिटी के एक सबवे स्टेशन को फिर खोला गया है। 11 सितंबर 2001 को जब ट्विन टॉवर्स को निशाना बनाया गया, तो उसका ढांचा गिरने से ये तबाह हो गया था। दोबारा इसे शुरू कर दिया गया है और अब इसका नाम कॉर्टलैंडेट स्टॉप रखा गया है। ये नाम इसलिए रखा गया है, क्योंकि इसी सड़क पर ये टॉवर्स मौजूद थे जो अब नेस्तनाबूद हो चुके हैं। 17 साल बाद सबवे पर ट्रेन और यात्री औरपहुंचे।
हमले की गवाह यादें
सबवे की दीवारों को इस तरह से बनाया गया है जिससे उस दर्दनाक मंजर को भूलना नामुमकिन है। इसकी दीवारों पर हमले का दर्दनाक पहलू दर्शाने वाली चित्रकारी भी की गई है। मार्बल से बनी इस दीवार पर आतंकियों ने 9/11 हमला कैसे किया था इसकी जानकारी के साथ-साथ इसपर 1948 में यूएन के मानवाधिकार ऐलान का भी जिक्र को उकेरा गया है।