पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
जानलेवा इबोला वायरस के संक्रमण का मामला अब स्पेन में भी सामने आया। इससे पहले यह कई अफ्रीकी देशों में फैल चुका है।
स्पेन के स्वास्थ्य मंत्री अना माटो ने खबर की पुष्टि करते हुए बताया है कि एक नर्स को इबोला संक्रमण हुआ है और ये संक्रमण उन्हें मैड्रिड में इबोला के दो मरीजों के इलाज के दौरान हुआ।
इबोला संक्रमण के चलते इन दोनों मरीजों की मौत हो गई थी। 69 वर्ष के मैनुएल विएजो की मौत 25 सितंबर को हुई। उन्हें सिएरा लियोन से इबोला संक्रमण के बाद यहां लाया गया था।
जबकि 75 वर्ष के दूसरे मरीज मिगुएल पजारिज की मौत लाइबेरिया में संक्रमित होने के बाद अगस्त में हुई थी।
इन दोनों के इलाज में शामिल नर्स अब संक्रमण के चपेट में आ गई हैं। माना जा रहा है कि अफ्रीका से बाहर इबोला संक्रमण का ये पहला मामला है।
फिलहाल नर्स की स्थिति स्थिर बताई जा रही है।
पश्चिमी अफ़्रीका में इबोला वायरस के संक्रमण से लगभग 3,400 लोगों की मौत हो चुकी है।
इस बीच अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा है कि व्हाइट हाउस इबोला से सबसे ज़्यादा प्रभावित पश्चिम अफ्रीका से अमेरिकी हवाईअड्डे पहुंचने वालों की अतिरिक्त जांच पर गंभीरता से विचार कर रहा है।
हालांकि ओबामा ने कहा है कि अमेरिका में इबोला के संक्रमण की आशंका न के बराबर है, फिर भी इबोला के ख़िलाफ़ मुहिम चलाने के लिए वह बड़े देशों पर व्यापक दबाव बनाएंगे।
स्वास्थ्य मंत्री ने इबोला वायरस से सभी नागरिकों की रक्षा के लिए सरकार की प्रतिबद्धता जताई है।
जानलेवा इबोला वायरस के संक्रमण का मामला अब स्पेन में भी सामने आया। इससे पहले यह कई अफ्रीकी देशों में फैल चुका है।
स्पेन के स्वास्थ्य मंत्री अना माटो ने खबर की पुष्टि करते हुए बताया है कि एक नर्स को इबोला संक्रमण हुआ है और ये संक्रमण उन्हें मैड्रिड में इबोला के दो मरीजों के इलाज के दौरान हुआ।
इबोला संक्रमण के चलते इन दोनों मरीजों की मौत हो गई थी। 69 वर्ष के मैनुएल विएजो की मौत 25 सितंबर को हुई। उन्हें सिएरा लियोन से इबोला संक्रमण के बाद यहां लाया गया था।
जबकि 75 वर्ष के दूसरे मरीज मिगुएल पजारिज की मौत लाइबेरिया में संक्रमित होने के बाद अगस्त में हुई थी।
इन दोनों के इलाज में शामिल नर्स अब संक्रमण के चपेट में आ गई हैं। माना जा रहा है कि अफ्रीका से बाहर इबोला संक्रमण का ये पहला मामला है।
फिलहाल नर्स की स्थिति स्थिर बताई जा रही है।
इतना खतरनाक क्यों है इबोला?
पश्चिमी अफ़्रीका में इबोला वायरस के संक्रमण से लगभग 3,400 लोगों की मौत हो चुकी है।
इस बीच अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा है कि व्हाइट हाउस इबोला से सबसे ज़्यादा प्रभावित पश्चिम अफ्रीका से अमेरिकी हवाईअड्डे पहुंचने वालों की अतिरिक्त जांच पर गंभीरता से विचार कर रहा है।
हालांकि ओबामा ने कहा है कि अमेरिका में इबोला के संक्रमण की आशंका न के बराबर है, फिर भी इबोला के ख़िलाफ़ मुहिम चलाने के लिए वह बड़े देशों पर व्यापक दबाव बनाएंगे।
स्वास्थ्य मंत्री ने इबोला वायरस से सभी नागरिकों की रक्षा के लिए सरकार की प्रतिबद्धता जताई है।